Two Panthers infiltrated the hotel
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर अचानक से दो पैंथर रणथंभौर स्थित एक होटल में जा घुसे। रणथंभौर की होटल रणथंभौर कोठी में घुसने के साथ ही जैसे ही होटल कर्मियों को दोनों पैंथर होटल के भीतर दिखाई दिए ।वैसे ही होटल में हड़कंप मच गया। होटल कर्मियों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। वही इसकी सूचना रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों को भी दी गई। बताया जा रहा है कि कल शाम को यह दोनों पैंथर होटल रणथंभौर कोठी में घुसे थे।
उसके बाद से लेकर अभी तक दोनों पैंथर होटल रणथंभौर कोठी में घुसे हुए हैं। मौके पर वन कर्मियों ने भी अपना डेरा जमा लिया है ।साथ ही होटल कर्मियों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित कर दिया गया है। विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी दोनों पैंथर पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं ।लेकिन अभी तक पैंथर होटल से बाहर नहीं निकले हैं ।वन कर्मियों द्वारा फोटो ट्रेप कैमरे भी होटल के चारों ओर लगाए गए हैं। वन कर्मी होटल पर अपना डेरा जमा कर बैठे हैं वहीं उन्हें निकालने का जतन भी कर रहे हैं।
After leaving Ranthambore National Park of Sawai Madhopur district headquarters, two panthers suddenly entered a hotel at Ranthambore. As soon as the hotel staff entered the Ranthambore Kothi, both the Panthers appeared inside the hotel. There was a stir in the hotel. Hotel personnel ran here and there to save their lives. The same information was also given to the forest officials of Ranthambore National Park.
Also read 🚏🚦 જાણો દુનિયાનુ કોઇ પણ સ્થળ કેટલુ દૂર છે તમારાથી....
It is being reported that these two Panthers had entered the Ranthambore Kothi Hotel last evening. Since then till now both the Panthers have entered the Ranthambore Kothi. Forest personnel have also camped on the spot. Also, hotel personnel have been secured by the forest department. Both the officers and employees of the department are keeping their eyes on the Panthers. But the Panthers have not come out of the hotel yet. Photo trap cameras have also been installed around the hotel by the forest personnel. Forest workers have camped at the hotel and are also trying to evacuate them.
No comments:
Post a Comment