Kashmir | Gulmarg में सैंकड़ों साल पुराना Shiv Mandir आम लोगों के लिए खुला | Viral Video
गुलमर्ग के सैंकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का आर्मी ने जीर्णोद्धार किया. परंपरागत तरीके से फीता काटने के बाद मंत्रोच्चार के साथ यहां पूजा की गई और फिर मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. अस्सी के दशक के कई मशहूर गानों को इस शिव मंदिर में फिल्माया गया था. गुलमर्ग के इस पुराने शिव मंदिर को 1915 में कश्मीर के शासक महाराजा हरि सिंह की पत्नी महरानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने बनवाया था. ये शिव मंदिर अस्सी के दशक की फिल्म आप की कसम के मशहूर गाने 'जय जय शिवशंकर' में भी नज़र आया था, जिसे राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया था. किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने इस गाने को गाया था.
No comments:
Post a Comment